कहां के लोग हैं सबसे हॉट कपल? रोमांस के मामले में ये देश नंबर वन

27 December 2024

छुट्टियों के दौरान रोमांस की बात हो तो किस देश के कपल सबसे ज्यादा हॉट हो सकते हैं? इस सवाल का जवाब एक अनुमान के बावजूद एकदम अलग हो सकता है.

Credit: Pexels

हॉट प्रेमी जोड़े के मामले में अधिकतर लोगों का जवाब होता है- इटालियन कपल. लेकिन हाल में किये गए एक सर्वे ने इस जवाब के उलट परिणाम आया है.   

Credit: Pexels

2000 वैसे लोग जिन्होंने हाल में ही छुट्टियों पर रोमांटिक समय गुजारा था, उनसे बातचीत पर आधारित एक सर्वे किया गया.

Credit: Pexels

इस सर्वे के परिणाम काफी चौंकाने वाले थे. क्योंकि हॉट कपल के मामले में अबतक लोगों का जवाब होता था, इटालियन जोड़ा, लेकिन अब इसकी जगह अंग्रेजों ने ले ली है.

Credit: Pexels

इंग्लैंड के लव बर्ड्स सबसे बेहतरीन होते हैं. इनलोगों ने अब इस मामले में इटली समेत सभी देशों को सबको पीछे छोड़ दिया है.

Credit: Pexels

सर्वे में कपल्स से पूछा गया कि वे अपने साथी को 1 से 10 के पैमाने पर कैसे रेट करेंगे. जिनकी रेटिंग 8 से 10 के बीच थी, उन्हें ‘सबसे शानदार प्रेमी’ का खिताब दिया गया.

Credit: Pexels

सर्वे में अंग्रेज 32% के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे, जबकि फ्रांसीसी केवल 11% पर रहे.  29 प्रतिशत के साथ इटली दूसरे, 27% के साथ अमेरिका तीसरे, नार्वे चौथे और स्पेन पांचवे नंबर पर हैं.

Credit: Pexels

डेटिंग विशेषज्ञ सिल्विया लिंज़ालोन ने इस सर्वे के परिणाम पर कहा कि कौन सोचता था कि दुनिया के सबसे शानदार प्रेमी इटली या फ्रांस में नहीं, बल्कि इंग्लैंड में पाए जाते हैं.

Credit: Pexels