इस महिला की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. उसे 20 साल तक जेल में रखे जाने के बाद अब रिहा कर दिया गया है.
कैथलीन फोलबिग को 'ऑस्ट्रेलिया की सबसे खूंखार महिला सीरियल किलर' कहा जाता है. उसे अपने चार नवजात बच्चों की हत्या का दोषी पाया गया था.
ज्यूरी ने पाया कि उसने एक दशक के भीतर अपने चार बच्चों सैलेब, पैट्रिक, सारा और लॉरा को मौत के घाट उतार दिया था.
मगर मामले में वैज्ञानिकों की तरफ से की गई जांच में पता चला कि चारों बच्चों की मौत प्राकृतिक थी. 55 साल की इस महिला के केस को न्याय के सबसे गिरे हुए स्तर के तौर पर देखा जा रहा है.
कैथलीन हमेशा से ही खुद को बेकसूर बताती रहीं. लेकिन उन्हें 2003 में 25 साल कैद की सजा सुनाई गई. सभी बच्चों की मौत अचानक 1989 और 1999 के बीच हुई थी. तुर्की हैं.
बच्चों की उम्र 19 दिन से 19 महीने के बीच थी. अभियोक्ताओं ने कहा कि कैथलीन ने बच्चों का गला घोंट दिया था.
मामले में 2019 में भी जांच की गई. लेकिन अदालत के फैसले में किसी तरह की कमी हो, ऐसा कोई सबूत नहीं मिला.
अब ताजा जांच की अध्यक्षता रिटायर्ड जज टॉम बाथर्स्ट ने की है. अभियोक्ताओं ने स्वीकार किया कि जीन म्यूटेशंस पर हुई रिसर्च ने बच्चों की मौत के पीछे कोई और कारण बताया है.
अदालत ने सोमवार को कहा कि कैथलीन पर शक के वाजिब कारण थे. लेकिन अब उन्हें माफी और तुरंत रिहाई दे दी गई है. कैथलीन को रिहा करने को लेकर लोगों ने कैंपेन भी किया था.
इम्यूनोलॉजिस्ट को पता चला था कि उनकी बेटियों को जेनेटिक म्यूटेशन था, जिससे कार्टिक अरेस्ट आने से अचानक मौत हो सकती है. वहीं कैथलीन के दोनों बेटों में डिफरेंट जेनेटिक म्यूटेशन था.