WWE के बादशाह रहे Hulk Hogan के साथ अब जो हो रहा है Shocking है

7 October 2023

Credit:Getty images

WWE से सन्यास ले चुके हल्क होगन ने हाल में कुश्ती करियर के चलते परेशानियों पर बात की.

इनसाइट पॉडकास्ट होस्ट क्रिस वान के साथ एक नए एपिसोड में उन्होंने कई खुलासे किए.

उन्होंने बताया कि कुश्ती में चोटों के चलते कई बार सर्जरी उनके लिए मुसीबत बन गई है.

उन्होंने कहा- मैं शीशे के दरवाज़े को धक्का देकर नहीं खोल सकता. यहां तक ​​कि जिम में भी दिक्कत होती है.

उन्होंने बताया कि मैं अपनी बाहों को सीधा नहीं कर सकता. मेरे घुटनों, कूल्हों, मेरी पीठ और मेरी गर्दन के साथ भी ऐसा ही है.

हल्क ने कहा- समझाना कठिन है, लेकिन जब मैं ब्रश करता हूं और वाशबेसिन पर झुकता हूं, तो वापस सीधा नहीं हो पाता.

उन्होंने बताया कि मैं कई ईवेंट में गले और पीठ में ब्रेसेस के साथ पहुंचा हूं. तब से कुछ ठीक नहीं रहा.

हल्क ने कहा - कुश्ती में लेग ड्रॉप का पैंतरा आसान दिखता होगा लेकिन सर्जरी के साथ ऐसा करना आसान है नहीं.

होगन ने माना कि ये मेरी गलती थी और मुझे सालों तक ये इस पैंतरे नहीं करना चाहिए था.