10 January 2025
टैरो कार्ड रीडिंग, हाथ देखकर भाग्य बताना या फिर राशिफल से आने वाले दिनों के बारे में भविष्यवाणी करना, ये सब ज्योतिषों और फॉरच्यून टेलर का काम होता है. ये कोई क्राइम नहीं है, लेकिन हर जगह ये लागू नहीं होता.
Credit: Pexels
दुनिया में ऐसी भी जगह है, जहां लोगों का भाग्य बताने या एस्ट्रोलॉजर का काम करने पर आपको सजा हो सकती है.
Credit: Pexels
एक ऐसा शहर जहां ज्योतिष विद्या, टैरो कार्ड रीडिंग या होरस्कोप की भविष्यवाणियों को अवैज्ञानिक माना जाता है और ऐसे किसी भी गतिविधि में शामिल होना अपराध की श्रेणी में आता है.
Credit: Pexels
यूएस के ओरेगन स्टेट में एक शहर है यामहिल. यहां भाग्य बताना, भविष्यवाणियां करना या हाथ देखकर अच्छे बुरे के बारे में बताना अपराध है.
Credit: Pexels
टैरो कार्ड रीडिंग, राशिफल बताना, भविष्य बताने जैसी प्रथाएं गैरकानूनी है. यामहिल में एक बहुत ही विशिष्ट कानून है जो ऐसी गतिविधियों को शहर में निषेध करने की विस्तृत जानकारी देता है.
Credit: Pexels
कानून के मुताबिक भाग्य बताने जैसी गुप्त कलाओं, जिसमें ज्योतिष, मस्तिष्क विज्ञान, हस्तरेखा विज्ञान, दिव्यदृष्टि, टैरो कार्ड रीडिंग या कोई अन्य का अभ्यास को आम तौर पर गलत और अवैज्ञानिक माना जाता है.
Credit: Pexels
इन सब में से किसी भी साधन का इस्तेमाल कर कोई परिणाम प्राप्त करने का प्रयास करना या बताना यहां के कानून के विरुद्ध है.
Credit: Pexels
यहां के कानून के तहत किसी भी माध्यम से किसी के अतीत की घटनाओं को प्रकट या विश्लेषण करना, किसी व्यक्ति के चरित्र या व्यक्तित्व का विश्लेषण या परिभाषित करना, या भविष्य के बारे में बताना भी अवैध है.
Credit: Pexels
यहां तक की ऐसे किसी साधन के माध्यम से खोई या चोरी हुई संपत्ति का पता लगाने या किसी मामले या घटना के बारे में सलाह या जानकारी देने का प्रयास करना भी अवैध है. इस कानून को तोड़ने पर जेल तक जाना पड़ सकता है.
Credit: Pexels