युवक ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई थार, सामने से आई ट्रेन, और फिर...

13 Nov 2024

राजस्थान के जयपुर में एक युवक ने स्टंटबाजी के चक्कर महिंद्रा थार गाड़ी को रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दी, जिससे बड़ा हादसा होने का खतरा पैदा हो गया.

युवक ने थार को रेलवे ट्रैक से कुदाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी पटरी के बीच फंस गई, जिससे सभी हैरान रह गए.

देखें वीडियो...

इस दौरान रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी भी आ गई, लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और हादसा टल गया.

स्थानीय लोग और GRP पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर थार को रेलवे ट्रैक से बाहर निकालने की कोशिश की.

रिपोर्ट के अनुसार, थार के ट्रैक से निकलते ही युवक उसे तेज रफ्तार में लेकर फरार हो गया, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की.

यह घटना जयपुर के बिंदायक थाना क्षेत्र की है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें थार को रेलवे ट्रैक पर फंसा देखा जा सकता है.