By: Aajtak.in

3 महीने पहले लापता हुई थी मॉडल, अब आई होश उड़ा देने वाली खबर! PHOTOS

करीब तीन महीने पहले लापता हुई एक फेमस मॉडल का शव तालाब से मिला. बताया जा रहा है कि उसकी हत्या की गई थी. 

एक चीनी कपल पर मॉडल की हत्या का आरोप है. कंबोडिया की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. 

33 साल की साउथ कोरियन मॉडल का नाम जे अहयोंग है. वो सोशल मीडिया पर काफी महशूर थीं. 

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और डीजे अहयोंग मार्च में अचानक से गायब हो गई थीं. काफी खोजबीन के बाद उनका पता नहीं चला.


बीते हफ्ते पुलिस ने उनका शव एक तालाब से बरामद किया. अहयोंग का शव लाल कपड़े में लिपटा था और पानी में उतरा रहा था. 

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी कपल लाई मोउ (30) और कै मो (39) ने अहयोंग के शव को ठिकाने लगाने की बात कबूल ली है. 

आरोपी कपल के क्लिनिक में अहयोंग ने सीरम इंजेक्शन लगवाया गया था. इसी के बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें दौरे पड़ने लगे.

अंततः अहयोंग होश खो बैठी और बाद में उनकी मृत्यु हो गई. इसके बाद कपल ने शव को लाल कपड़े में लपेटा और तालाब में फेंक दिया. 

हालांकि, स्थानीय मीडिया ने दावा किया कि शव पर गंभीर चोट के निशान थे. इससे जाहिर होता है कि अहयोंग के साथ मारपीट की गई थी. 

फिलहाल, मौत के कारणों की जांच के लिए शव परीक्षण के लिए भेजा गया है. फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है.

 अहयोंग के इंस्टाग्राम पर ढाई लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे. काफी समय से उन्होंने कोई पोस्ट नहीं किया था. तभी से उनके साथ अनहोनी होने की आशंका जताई जा रही थी. 

(Credit: lovely_ahyeong/Instagram)