TV से लेकर फ्रिज तक, यूट्यूबर ने ब्लेंडर में सब पीस डाला- VIDEO वायरल

TV से लेकर फ्रिज तक, यूट्यूबर ने ब्लेंडर में सब पीस डाला- VIDEO वायरल

Credit- Instagram

एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक यूट्यूबर को टेलीविजन से लेकर फ्रिज तक मिक्सर ग्राइंडर में पीसते हुए देखा जा सकता है.

मशहूर चैनल हाउ रिडिक्यूलस अपने अजीब एक्सपेरिमेंट्स के लिए मशहूर है, इसमें दुनिया का सबसे बड़ा ब्लेंडर दिखाया गया है.

यूट्यूबर ब्रेट स्टैनफोर्ड, डेरेक हेरन और स्कॉट गाउनसन ने सामान को पीसने के लिए बडे़ ब्लेंडर का इस्तेमाल किया है.

इन्होंने इसका वीडियो यूट्यूब समेत अपने अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर पोस्ट किया. जिसे लाखों लोग देख चुके हैं. 

एक वीडियो में देखा जा सकता है कि यूट्यूबर ने ब्लेंडर में टेलीविजन डाला है. बाद में वो बटन दबाता है, जिससे टेलीविजन पिस जाता है.

एक अन्य वीडियो में दूसरा यूट्यूबर ब्लेंडर में मौजूद फ्रिज को दिखाता है. फिर वो जाकर मशीन का बटन दबाता है, जिससे फ्रिज भी ब्लेंड हो जाता है.

वीडियो को देख इंटरनेट पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वो पूछ रहे हैं कि इतना कीमती सामान क्यों बर्बाद किया जा रहा है. 

एक ऑनलाइन यूजर ने कहा, 'ये बिलकुल भी मजेदार नहीं है. मुझे आपके पुराने वीडियो ज्यादा पसंद आते थे.'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा परेशान कर देने वाली आवाज.' तीसरे यूजर ने कहा, 'आपने सचमुच एक फ्रिज को ही ब्लेंड कर दिया.'