गमला चोरी के आरोप से लेकर ट्रोलिंग तक... जब विवादों में घिरे यूट्यूबर एल्विश यादव
एल्विश यादव यूट्यूबर हैं और सोशल मीडिया पर उनके वीडियो अक्सर ट्रेंड करते हैं.
जी-20 शिखर सम्मेलन की सजावट के लिए गमले लगाए गए थे. तब इन गमलों को एल्विश की गाड़ी से चुराए जाने का आरोप लगा था. हालांकि ये आरोप बाद में झूठा निकला.
बाद में हरियाणा पुलिस ने मनमोहन यादव नाम के व्यक्ति को गमला चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था.
एल्विश ने सफाई दी कि जिस गाड़ी में गमले चुराए गए वह उनकी नहीं थी बल्कि सिर्फ एक बार उन्होंने इस्तेमाल की थी.
झूठे आरोपों को लेकर एल्विश ने कई लोगों को मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी भी दी.
वहीं दो साल पहले एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने एल्विश के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. उनका आरोप था कि एल्विश ने उनकी फिल्म वीरे दी वेडिंग को लेकर उनके खिलाफ आपत्तिजनक हैशटैग ट्रेंड कराए.
इसके बाद एल्विश ने स्वरा को जवाब देते हुए पोस्ट किया. इसमें उन्होंने स्वरा की ओर से उन्हें झूठा बताए जाने पर एक ट्वीट किया था. इसमें फिल्म वीरे दी वेडिंग का एक सीन था जिसकी भाषा आपत्तिजनक थी.
बता दें कि एल्विश यूट्यूबर और एक्टर होने के साथ ही एक एनजीओ भी चलाते हैं. इसका नाम 'एल्विश यादव फाउंडेशन' है.