VIDEO: ई-रिक्शा चलाकर Reel बना रहा था यूट्यूबर, दीवार में जा घुसा और...

11 sept 2024 

credit: x@Dexerto

लोग सोशल मीडिया और रील के चक्कर में कई बार कुछ ऐसा कर जाते हैं कि जान पर बन आती है.

ताजा मामले में थाईलैंड गया IShowSpeed नाम का यूट्यूबर वहां वीडियो शूट कर रहा था.

वह ई- रिक्शा चलाकर वीडियो बना रहा था तभी व्हीकल आउट ऑफ कंट्रोल हो गया.

वह  ई- रिक्शा लेकर एक मंदिर की दीवार में जा घुसा और उसे काफी चोट आई.

बाद में उसने मंदिर में जाकर अपनी बेवकूफी के लिए माफी मांगी और उसका वीडियो भी शेयर किया.

बता दें कि IShowSpeed ने पहले तेजी से जार रही लग्जरी कार के ऊपर से कूदकर वीडियो बनाया था.

अब उनका ये दु्र्घटना वाला वीडियो भी तेजी से वायरल है.