अमीराती गेटअप (शेख) में लग्जरी कार शोरूम में रईसी दिखाना एक शख्स को भारी पड़ गया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
दरअसल, दुबई में एक शख्स कॉमेडी वीडियो शूट करने के इरादे से कार शोरूम में दाखिल हुआ. उसने शेख जैसे कपड़े पहन रखे थे.
आंखों पर चश्मा, मुंह पर मास्क लगाए इस शख्स के पीछे दो और लोग थे. उनके हाथों में कैश से फुल एक बॉक्स था.
शख्स नोटों की गड्डियां उड़ाते हुए शोरूम के मालिक से ऑडी, मर्सिडीज जैसी महंगी गाड़ियों को खरीदने की बात करता है.
वो कहता है कि उसे सबसे महंगी कारें दिखाई जाएं. इस दौरान शख्स शोरूम के कर्मचारियों को कैश भी बांटता है.
शख्स का ये वीडियो जब पुलिस तक पहुंचा तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोप लगा कि उसका वीडियो अमीराती लोगों की गलत छवि पेश करता है.
वीडियो से यह भी मैसेज जाता है कि अमीराती लोग पैसे की कद्र नहीं करते. साथ ही वीडियो देश के मीडिया मानकों के अनुरूप नहीं है.
यूएई संघीय जांच ब्यूरो ने वीडियो की जांच के बाद एक्शन लिया. कार शोरूम मालिक का भी बयान लिया गया.
Credit: Twitter