By: Aajtak.in
'जाते-जाते भी कंटेंट दे गए'... नाना की मौत पर VIDEO बनाने वाले YouTuber पर भड़के लोग!
सोशल मीडिया पर एक यूट्यूबर को काफी ट्रोल किया जा रहा है. उसने अपने नाना की मौत के बाद होने वाली एक रस्म का व्लॉग बनाया है.
(Credit- Youtube/ Lakshay Chaudhary)
यूट्यूबर का नाम लक्ष्य चौधरी है. उनकी ट्विटर पर काफी आलोचना की जा रही है. इस वीडियो में वह रस्म में मौजूद लोगों से बात करते हुए भी दिखते हैं.
लक्ष्य चौधरी के यूट्यूब पर 4 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. उन्होंने 18 मार्च को ये वीडियो पोस्ट किया था. जिसे अभी तक लाखों लोगों ने देख लिया है.
इसमें वह नाना की मौत बाद घर पर हो रही रस्म का व्लॉग बनाते दिखे. वीडियो में वह अपने नाना को लेकर कहते हैं, 'वो बिना किसी पछतावे के लंबा जीवन जीकर गए हैं.'
यूट्यूब वीडियो के टाइटल में पहले लिखा गया था, 'नाना जी को आखिरी श्रद्धांजलि.' हालांकि इस टाइटल को बाद में बदलकर 'गांव के पुराने दिन' कर दिया गया.
इस वीडियो की ट्विटर पर लोगों ने काफी आलोचना की. कुछ लोगों का कहना है कि कंटेंट क्रिएटर्स लाइक्स और व्यूज के लिए प्राइवेट पलों को कैद करने से भी पीछे नहीं हटते.
एक ऑनलाइन यूजर ने कहा, 'नाना जी जाते-जाते भी कंटेंट दे गए.' दूसरे यूजर ने कहा, 'नहीं पैसा दे गए.' खुद को ट्रोल होता देख लक्ष्य ने व्लॉग का थंबनेल एडिट कर दिया.
ट्विटर पर पुराने टाइटल के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं. हालांकि उनके वीडियो पर कई लोगों ने नाना को श्रद्धांजलि देते हुए भी कमेंट किए हैं.
इससे पहले रूही राय नाम की व्लॉगर काफी ट्रोल हुई थी. उसने अपने पिता की बरसी का व्लॉग बनाया था. उसमें उसने दिखाया कि वह दिनभर क्या कुछ खाएगी.