'सबसे बदसूरत इंसान' की मौत, 3 बार रहा अनोखे खिताब का रनरअप, PHOTOS

9 December 2023

Credit- twitter@cognoscenti0/@yirmiucderece

जिम्बाब्वे में सबसे बदसूरत व्यक्ति का खिताब जीतने एक व्यक्ति की 51 साल की उम्र में मौत हो गई.

मैसन सेरे बाथरूम में गए थे, लेकिन शौच के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई. उनकी मौत के पीछे शराब और ड्रग्स को कारण माना जा रहा है.

सेरे ने साल 2015 में मिस्टर अग्ली पेजेंट जीतकर अपनी पहचान बनाई थी. इस अनोखे कंपटीशन में वे कुल तीन बार रनरअप रहे. 

खिताब में मिले £500 (52,344 रुपये) के इनाम से सेरे ने 200 लोगों को पार्टी दी थी.

यहां उन्होंने कहा था, 'मैं बस मुझे विजेता के रूप में पहचानने के लिए जजों को धन्यवाद देना चाहता हूं.' 

हालांकि कई लोगों को लगता था कि उसने सिर्फ दांत टूटे होने के चलते ये खिताब जीता है. 

मिस्टर अग्ली पेजेंट की स्थापना 2012 में की गई थी. इसके आयोजक डेविड माचोवा ने कहा कि उन्होंने इसे "बदसूरती में सुंदरता" का जश्न मनाने के लिए बनाया है.