बर्थडे पर डिलीवरी बॉय ने किया ऐसा काम, फिर Zomato ने दिया सरप्राइज

बर्थडे पर डिलीवरी बॉय ने किया ऐसा काम, फिर Zomato ने दिया सरप्राइज

30 june 2023

Photo- Social media

हर कोई अपने जन्मदिन को खास तरह मनाना चाहता है. कई लोग आलीशान पार्टी रखते हैं तो कई लोग कोई नेक काम करते हैं.

लेकिन कहते हैं न कि किसी भी खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए बहुत पैसों की जरूरत नहीं होती.

इसी तरह अपने जन्मदिन पर एक जोमैटो डिलीवरी एजेंट ने जो किया उससे उसने सबका दिल जीत लिया.

जोमैटो डिलीवरी एजेंट करण आप्टे 30 साल के हुए तो उन्होंने दोस्तों संग पार्टी करने की जगह अंजान लोगों से इस खास दिन को शेयर किया.

करण ने सबसे पहले अपने लिए एक नई शर्ट खरीदी और फिर अपने हर कस्टमर को फूड डिलीवरी के साथ एक चॉकलेट दी.  

करण ने इस बारे में जब सोशल मीडिया पर बताया तो लोग उनकी तारीफ करने लगे.

इतना ही नहीं करण के पोस्ट पर लोगों ने जोमैटो को टैग किया और अपने कर्मचारी को तोहफा देने के लिए कहा.

जोमैटो ने ऐसा किया भी और करण को एक प्यारा केक भेजा. इसकी तस्वीर भी करण ने फेसबुक पर शेयर की.

लोग करण के जन्मदिन मनाने के इस तरीके की खूब तारीफ कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं- खुशियां बांटने को दिल ही काफी है.