By: Aajtak.in
पैदा होते ही छा गया बछड़ा, शरीर पर है खास निशान, देखने उमड़े लोग
गाय का ये बछड़ा सोशल मीडिया पर 'स्टार' बना हुआ है. उसकी फोटोज वायरल हो रही हैं.
बछड़े की खासियत यह है कि इसके शरीर पर 'स्माइली इमोजी' है, जो चर्चा का विषय बन गई है.
बछड़ा Holstein-Friesian ब्रीड गाय का है. स्माइली इमोजी होने के कारण लोगों ने इसका नाम हैप्पी रख दिया है.
बछड़े का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ है. इसके मालिक का नाम मीगन और बैरी कोस्टर है.
बछड़े को देखने के लिए आसपास के लोग उनके फार्म हाउस पर आ रहे हैं.
बछड़े के शरीर पर मुस्कुराता हुआ चेहरा दिख रहा है, जो इसे बेहद खास बना रहा है. बछड़ा काफी एक्टिव और आकर्षक है.
मीगन और बैरी ने बताया कि साल भर में इस प्रजाति के 700 ऐसे बछड़े जन्म लेते हैं, मगर यह सबसे अलग है.
इससे पहले किसी भी बछड़े के शरीर पर स्माइली नहीं देखी गई. इसी वजह से ये बछड़ा खास है.
(Credit: Bellbrook Holsteins/Getty)