5 स्टार होटल जैसी भारतीय ट्रेन! देखें इंसाइड PHOTOS

8 March, 2022

भारत में कुछ ट्रेनें ऐसी भी हैं, जिसमें मिलने वाली सुविधाएं किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं होती. ऐसी ही एक ट्रेन है गोल्डन चैरियट. 

Pic Credit: urf7i/instagram

दक्षिण भारत की सैर कराने वाली शाही ट्रेन गोल्डन चैरियट 20 नवंबर 2022 को सुबह साढ़े आठ से शुरू हो रही है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस ट्रेन में जिम-स्पा समेत कई सुविधाएं हैं. इस ट्रेन में गद्देदार फर्नीचर, आलीशान कमरे, बाथरूम को भी शानदार इंटीरियर डिजाइनिंग से तैयार किया गया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस शाही ट्रेन में सैलून, एयर कंडीशंड कैबिन, ट्वीन बेड कैबिन, डबल बेड कैबिन और फिजिकली चैलेंज्ड कैबिन की भी सुविधा है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ट्रेन में दो डाइनिंग कार यानी रेस्त्रां हैं. इनका नाम नल और रुचि रखा गया है, इसमें यात्री लजीज शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजनों लुत्फ उठा सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ट्रेन में यात्रियों के लिए जिम, रेस्त्रां, बार लाउंज, कॉन्फ्रेंस रूम और परंपरिक मसाज रूम की सुविधा भी है. यात्रियों को प्राइवेट वॉशरूम में 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

प्रत्येक कैबिन में छोटी अलमारी, वैनिटी डेस्क, एलसीडी टीवी, इलेक्ट्रिक सॉकेट की सुविधा है.  इस ट्रेन में मदिरा नाम का एक आलीशान और शाही बार लाउंज भी है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ट्रेन में पारंपरिक और आयुर्वेदिक मसाज रूम हैं, जिसमें यात्री थकान और तनाव से निजात पा सकते हैं. ट्रेन के सारे कैबिन एयर कंडीशन औैर वाई-फाई की सुविधा है.

Pic Credit: urf7i/instagram

ट्रेन के अंदर सैलून के अंदरूनी हिस्सों की नक्काशी में 12 वीं शताब्दी के होसल्या मंदिर की वास्तुकला की झलक दिखती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस ट्रेन की यात्रा में यात्रियों को बेंगलुरु, मैसूर, हम्पी, वेल्लूर, काबिनी, बदामी, गोवा के भव्य नजारों का दीदार करने का मौका मिलता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram