गोबर से बने ये प्रोडक्ट किसानों को दिलाएंगे बंपर मुनाफा!

30 May 2023

By: Aajtak.in

आमतौर पर लोग गोबर को बेकार की चीज समझते हैं.

गाय के गोबर से लेकर गौमूत्र से तमाम उत्पाद बनाए जा रहे हैं. 

ग्रामीण इलाकों में लोग इसे खाद की तरह उपयोग करते हैं.

गोबर से वर्मी कंपोस्ट बनाकर किसान अच्छी कमाई कर रहे हैं.

इसके अलावा गोबर और गोमूत्र से किसान नेचुरल कीटनाशक बना रहे हैं.

गोबर से ऑर्गेनिक पेंट बनाकर भी कुछ लोग बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं.

गोबर से एक मजबूत कागज और कैरी बैग तक तैयार किए जा सकते हैं. 

 दीवाली पर गोबर से बने दिए, मूर्तियां भी काफी चर्चाओं में रहती हैं.