आपका AC भी नहीं कर रहा कूलिंग? मिनटों में ऐसे करें फिल्टर की सफाई 

 20 AUG 2023

By: Aajtak.in

गर्मियों में कमरे को ठंडा रखने के लिए AC चलाया जाता है.

How to clean ac filter

Credit: Freepik

समय पर AC की सर्विस ना की जाए तो यह खराब होना शुरू हो जाता है और इसकी कूलिंग करने की  क्षमता षर भी असर पड़ता है.

Credit: Getty Images

अगर आपका AC कूलिंग नहीं कर रहा है तो सर्विस कराने से पहले इसका फिल्टर साफ कर लें. यह काम आप घर पर आसानी से कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

Credit: Freepik

सबसे पहले AC की प्लग अलग कर देंं. इसके बाद AC को आगे से खोल दें.

Credit: Unsplash

आगे से खोलने के बाद आपको प्लास्टिक का जालीदार फिल्टर नजर आएंगा. इनको निकाल लें.

Credit: Freepik

अब इन फिल्टर को सर्फ से साफ कर लें. इसके लिए पानी में थोड़ा सर्फ घोलकर फिल्टर पर डाल दें.

Credit: Getty Images

ब्रश की मदद से फिल्टर को हल्के हाथों से रगड़कर साफ कर लें. इनको पानी से अच्छी तरह धोएं.

Credit: Getty images

धोने के बाद फिल्टर को धूप में सुखा दें. जब पानी पूरी तरह सूख जाए तो AC में फिट करके ठंडा हवा का आनंद लें.

Credit: Getty Images