टाटा ग्रुप द्वारा संचालित एविशन कंपनी एयर इंडिया ने यात्रियों के आरामदायक सफर के लिए नई सेवा शुरू की है.
अब एयर इंडिया की कुछ चुनिंदा फ्लाइट्स में प्रीमियम इकॉनमी क्लास सेवा की शुरुआत की जाएगी.
इसके साथ ही एयर इंडिया चार केबिन विकल्प देने वाली भारत की पहली और इकलौती एयरलाइंस कंपनी बन गई है.
Pic Credit: urf7i/instagramइसकी शुरुआत 15 मई से होगी. एयर इंडिया अब 4 केबिन सेवाएं- फर्स्ट, बिजनेस, प्रीमियम इकॉनमी और इकॉनमी देगी.
प्रीमियम इकॉनमी जिन रूट्स पर शुरू होगी, उनमें बेंगलुरु-सैन फ्रांसिस्को, मुंबई-सैन फ्रांसिस्को और मुंबई-न्यू यॉर्क रूट शामिल है.
प्रीमियम इकॉनमी सेवा उन यात्रियों के लिए मुफीद है जो इकॉनमी क्लास से कुछ ज्यादा रकम देकर बेहतर स्पेस, कम्फर्ट को तरजीह देंगे.
प्रीमियम इकॉनमी क्लास में बुकिंग करने वाले यात्रियों को अलग काउंटरों के जरिए जल्दी चेक-इन और प्लेन में जल्दी बोर्डिंग की सुविधा मिलेगी.
बोइंग 777-200LR एयरक्राफ्ट में संचालित प्रीमियम इकॉनमी में आरामदायक सीट्स, बेहतर लेगरूम, ऑनबोर्ड डाइनिंग और कुछ अन्य सुविधा मिलेगी.
प्रीमियम इकॉनमी क्लास में बुकिंग एयर इंडिया वेबसाइट या ऐप के अलावा ट्रैवल एजेंट्स और अन्य बुकिंग चैनल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.