आम जनता के लिए खुला राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, जानें बुकिंग का ऑनलाइन प्रॉसेस

02 Feb 2024

Credit: PTI

राष्ट्रपति भवन का भव्य अमृत उद्यान 2 फरवरी से आम लोगों के लिए खुलने वाला है. ये 31 मार्च तक खुला रहेगा.

Amrit Udyan

Credit: PTI

इसे पहले मुगल गार्डन कहा जाता था, लेकिन इसका नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया.

Amrit Udyan

Credit: PTI

ये सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक खुलेगा. शाम 4:00 बजे के बाद इंट्री नहीं मिलेगी. सोमवार को उद्यान बंद रहेगा.

Amrit Udyan

Credit: PTI

यहां जाने के लिए आपको कोई फीस नहीं देनी होगी लेकिन बुकिंग करवानी होगी.

Amrit Udyan

Credit: PTI

फिर आपको तारीख और समय का चुनाव करने होगा.

Amrit Udyan Booking

अब आपको लोगों की संख्या बतानी होगी.

Amrit Udyan Booking

इसके बाद मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर वेरिफाई करना होगा.

Amrit Udyan Booking

फिर आपको विजिटर का नाम, पता, आईडी की जानकारी देनी होगी. आईडी आपको अपने साथ लेकर भी जानी है.

Amrit Udyan Booking

अब आपके सामने आपका शेड्यूल आ जाएगा.

Amrit Udyan Booking

सब्मिट करके आपकी बुकिंग हो जाएगी.

Amrit Udyan Booking

अब आपको टिकट डाउनलोड करना होगा. जाने से पहले इस पर लिखी बातें जरूर पढ़ लें.

Amrit Udyan Booking

अगर आप फिजिकल मोड में भी एंट्री करना चाहे तो आप राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 पहुंचकर एंट्री ले सकते हैं.

Amrit Udyan Booking