31 January 2022

घर बैठे बनवाएं नया पैन कार्ड, बहुत आसान है प्रोसेस

Pic Credit: imouniroy Instagram

04

Pic credit: thenameisyash

अक्सर हम अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स कहीं रख कर भूल जाते हैं या गुम कर देते हैं.

04

Pic credit: thenameisyash

अगर आपने अपना पैन कार्ड कहीं गुम कर दिया है तो ये खबर आपके काम की है.

04

Pic credit: thenameisyash

पैन कार्ड खो जाने की स्थिति में सबसे पहले NSDL की वेबसाइट पर क्लिक करना होगा.

04

Pic credit: thenameisyash

 यहां आपको PAN, Aadhar Number और Date of Birth भरनी होगी.

04

Pic credit: thenameisyash

इसके बाद GSTN नंबर को आप छोड़ भी सकते हैं और टर्म और कंडिशन को एक्सेप्ट करना होगा.

04

Pic credit: thenameisyash

अब कैप्चा कोर्ड भरकर सबमिट पर क्लिक कर दें.

04

Pic credit: thenameisyash

ऐसा करने के बाद नई विंडो खुलेगी जिसमें आपकी सारी डिटेल्स दी गईं होंगी.

04

Pic credit: thenameisyash

यहां आप अपना एड्रेस और पिन कोड कंफर्म कर सकते हैं जहां आपका नया पैन कार्ड आएगा.

04

Pic credit: thenameisyash

एड्रेस वैरिफिकेशन के बाद  ओटीपी जनरेट करें. ये आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर या फिर ईमेल पर भेजा आएगा.

04

Pic credit: thenameisyash

ओटीपी को एंटर करने के बाद आपको 50 रुपये का भुगतान करना होगा.

04

Pic credit: thenameisyash

पेमेंट प्रोसेस पूरा करने के बाद आपको अन्य मांगी गई डीटेल सबमिट करनी होंगी. और आप वापस पैन की वेबसाइट पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे. 

04

Pic credit: thenameisyash

यहां आपको Continue पर क्लिक करना होगा.

04

Pic credit: thenameisyash

यहां आपको स्लिप लेने के लिए जेनरेट एंड प्रिंट पर क्लिक करना होगा. 

04

Pic credit: thenameisyash

इतना करने के बाद आपकी स्लिप जेनरेट हो जाएगी.

04

Pic credit: thenameisyash

इसके बाद कुछ दिनों में पोस्ट के जरिए आपके घर पर नया पैन कार्ड पहुंच जाएगा.

यूटिलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More