11 February, 2022

पासपोर्ट बनवाना हुआ बेहद आसान, फॉलो करें ये तरीका

पहले पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने के बारे में सोचकर ही कइयों को सिरदर्द शुरू हो जाता था.

Pic credit: India today

अब पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना अब बेहद ही आसान है.

Pic credit: India today

हालांकि, ऑनलाइन अप्लाई करने के बावजूद आपको पासपोर्ट ऑफिस जाना होगा.

Pic credit: India today

इतना तो तय है कि आपको एजेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी, आपके पैसे बचेंगे सो अलग.

Pic credit: India today

ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने के लिए पासपोर्ट सेवा की ऑफिशियल वेबसाइट- https://www.passportindia.gov.in/ पर जाएं. 

Pic credit: India today

 खुद को सबसे पहले रजिस्टर करें. इसके बाद आपना नाम, नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस, मोबाइल नंबर जैसी अपनी जानकरी दर्ज करें.

Pic credit: India today

 इसके बाद Passport Seva ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर आप Continue ऑप्शन पर क्लिक करें. 

Pic credit: India today

इसके बाद Apply for Fresh Passport/Reissue of Passport ऑप्शन पर क्लिक करें.

Pic credit: India today


 Click Here To Fill ऑप्शन पर क्लिक करें.इसके बाद Next Page पर क्लिक करें और सारी जानकारी सही तरीके से भरें.

Pic credit: India today

इसके बाद Submit ऑप्शन पर क्लिक कर दें.इसके बाद View Saved/Submitted Applications पर जाएं.

Pic credit: India today

 ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें.इसके बाद आपने नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस की अपॉइंटमेंट डालें.

Pic credit: India today

इसके बाद Pay and Book Appointment को चुनें और एप्लीकेशन फॉर्म की रिसिप्ट को प्रिंट करें.

Pic credit: India today

इसके बाद अपॉइंटमेंट वाले दिन पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे और बाद में आपका पुलिस वेरिफिकेशन होगा. 

Pic credit: India today

फिर पासपोर्ट Speed Post से घर आएगा. अगर घर पर पासपोर्ट नहीं आता है तो आप पासपोर्ट ऑफिस जाकर भी इसे ले सकते हैं. 

Pic credit: India today
यूटीलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More