28 Jan, 2023 By: Aajtak.in

सड़क पर तो चलेगी ही, उड़ेगी भी यह कार

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में एक ऐसे ही इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार का प्रोटोटाइप पेश किया गया, जो न केवल सड़क पर फर्राटा भरेगी बल्कि हवा में भी उड़ेगी. 

Aska A5 flying car

अमेरिकी कंपनी Aska ने अपने इस प्रोटोटाइप Aska A5 को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो के दौरान दुनिया के सामने पेश किया. 

यह प्रोटोटाइप पूरी तरह से फंक्शनल है, ये कार सड़क पर तो दौड़ ही सकता है साथ ही हेलिकॉप्टर की तरह वर्टिकली टेक-ऑफ और लैंडिंग करने में सक्षम है. 

ASKA A5 दुनिया की पहली चार सीटों वाली उड़ने वाली कार है जो एक बार चार्ज करने पर सड़क मार्ग से और हवाई मार्ग से 250 मील तक की यात्रा कर सकती है. 

कंपनी ने इसके लिए ऑन-डिमांड राइड सर्विस शुरू किया है और उम्मीद है कि इस कार को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए साल 2026 तक लॉन्च किया जाएगा. 

इसे चरणबद्ध तरीके से लॉन्च किया जाएगा. कंपनी का कहना है कि इस कार से भारी ट्रैफिक जाम में भी बिना रूके आरामदेह सफर का मजा लिया जा सकता है. 

इस कार की और क्या खूबियां हैं? कार को लेकर कंपनी के क्या प्लान हैं? विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें.

Click Here