दिवाली और धंतेरस के त्योहार पर सुनारों की दुकान में धड़ल्ले से सोना-चांदी बिकता है. इन त्योहारों पर धातु की पूजा होती है और गहनों को पहना जाता है.
सोना खरीदने के लिए कई लोग पूरे साल पैसा जमा करते हैं और फिर त्योहारों पर सोने की चीजें बनवाते हैं. भविष्य में आर्थिक सुरक्षा के लिहाज से भी यह काम आता है.
अगर आप सोना खरीद रहे हैं तो मिलावट की जांच जरूर कर लें. पैसे देकर मिलावट या नकली सोना लेने में आपका भारी नुकसान है. यह मिनटों का काम है. आइए जानते हैं तरीका-
सोने के जेवर को पानी भरे बड़े बाउल में डाल दें. अगर पानी का रंग हल्का बदलने लगे तो समझ जाएं कि सोने में मिलावट की गई है.
सोने के किसी जेवर को प्लेट में रखें और इसपर 2 बूंद सिरके की डालें. 15-20 मिनट देखने पर अगर रंग ना बदले तो समझ जाएं कि सोना बिल्कुल खरा है.
अगर सोने के जेवर उतारने पर स्किन पर काला कुछ नजर आए तो समझ जाएं कि सोने में मिलावट की गई है.
इसके अलावा सबसे जरूरी यह है कि कुछ भी खरदीने से पहले उसपर हॉलमार्क का निशान और नंबर जरूर देखें. इससे आपको साफ पता चल जाएगा कि सोना कितना प्योर है.
Pictures Credit: Pixabay