अटल पेंशन योजना

आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है, तो अटल पेंशन योजना से जुड़ सकते हैं.

इस योजना में 60 की उम्र के बाद 1,000 से 5,000 रुपये तक मासिक पेंशन मिलती है.

GETTY IMAGES

5000 रुपये पेंशन के लिए 18 साल के युवा को हर माह 210 रुपये निवेश करना होगा.

GETTY IMAGES

निवेशक को 60 साल की उम्र तक अटल पेंशन योजना में निवेश करना होगा.

GETTY IMAGES

निवेशक की उम्र 60 साल होते ही हर माह एक तय राशि पेंशन के तौर पर मिलेगी.

GETTY IMAGES

पैसे जमा करने के लिए मासिक, तिमाही और छमाही की सुविधा मिलती है.

GETTY IMAGES

इस योजना के लिए हर महीने बैंक खाते से तय राशि ऑटोमैटिक कट जाती.

GETTY IMAGES

इस स्‍कीम में निवेश कर डेढ़ लाख रुपये तक की टैक्स बचत कर सकते हैं.

GETTY IMAGES