16 Jan, 2023 By: Aajtak.in

शानदार फीचर्स, जबरदस्त रेंज! देखें ये 5 इलेक्ट्रिक कार 

आइये जानते हैं इस बार ऑटो एक्सपो में पेश होने वाली 5 जबरदस्त इलेक्ट्रिक कारों के बारे में. 

Tata Sierra EV 

इसमें पांच दरवाजे हैं, इसके अलावा बड़ा ग्लॉस रूफ इस एसयूवी को और भी आकर्षक बनाता है. लेगेसी को आगे बढ़ाते हुए इसमें ग्लॉस एरिया दिया गया है.

Tata Harrier EV

टाटा मोटर्स ने एसयूवी हैरियर के नए इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश किया है. दावा है कि ये एसयूवी तकरीबन 400 से 450 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी.

MG4 EV MG4 EV 

सिंगल चार्ज में ये कार 432km तक जाएगी. आने वाले समय में MG की बाकी गाड़ियों में भी इस प्लेटफॉर्म क उपयोग हो सकता है. 

Hyundai Ioniq 5 

इस वाहन की कीमत 44.95 लाख रुपये रखी गई है. Ioniq 5 की बुकिंग 21 दिसंबर, 2022 से ही शुरू हो गई थी. 

Maruti eVX 

यह कार सिंगल चार्ज में 550 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी. सभी गाड़ियों की डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें. 

Click Here