12 Jan, 2023 By: aajtak.in

ऑटो एक्सपो में Kia का धमाका, दिखाईं ये शानदार गाड़ियां 

Kia ने दिखाया फ्यूचर प्लान 

ग्रेटर नोएडा में चल रहे 16वें ऑटो एक्सपो में साउथ कोरियन वाहन निर्माता कंपनी किआ ने बड़ा धमाका किया है. 

कंपनी ने अपनी नई EV9 कॉन्सेप्ट और नए KA4 एमपीवी के साथ अपने विस्तृत व्हीकल रेंज को पेश किया है. 

किया ने अपनी कार कैरेन्‍स को एक पुलिस वैन और एंबुलेंस के रूप में भी पेश किया, जो कि परपज बिल्ट व्हीकल्स के तौर पर है. 

किया ने ऑटो एक्सपो के 16वें संस्करण में अपने ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट- किआ कॉन्सेप्ट EV9 को पेश किया. 

Kia KA4, एक लक्ज़री RV के तौर पर पेश की गई, जिसे कंपनी ने आधुनिक डिजाइन और शानदार फीचर्स से लैस किया है.

इन गाड़ियों में एक से बढ़कर एक फीचर्स हैं. विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें. 

Click Here