13 Jan, 2023 By: Aajtak.in

Thar वाला टशन, 5 डोर का मजा! देखें कैसी है Maruti Jimny

कैसी है मारुति की नई जिम्नी?

ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी ने अपनी पहली ऑफ रोड एसयूवी Maruti Suzuki Jimny 5 door को लॉन्च कर दिया है. 

कंपनी ने इस SUV को लॉन्च करते हुए इसकी बुकिंग विंडो भी ओपन कर दी है. इस 5-डोर एसयूवी की बिक्री मई 2023 से शुरू हो जाएगी. 

दावा है कि ये वाहन महिंद्रा थार का सबसे बड़ा कंपटीटर साबित होगा. महिंद्रा ने हाल ही में थार का रियर-व्हील ड्राइव वर्जन लॉन्च किया है. 

ग्लोबल मार्केट में जिम्नी पहले से ही मौजूद हैं, यहां तक की भारत में ही कंपनी इसके थ्री-डोर वर्जन का प्रोडक्शन कर इसे विदेशों में निर्यात कर रही है. 

हालांकि, इसके फाइव-डोर वर्जन का इंतज़ार भारतीयों को लंबे समय से था. इसका 5-डोर मॉडल जिम्नी सिएरा का ही एक्सटेंडेड व्हील वर्जन है. 

कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का K15B पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 103 PS की पावर और 134 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

इसमें एक ही साइड ओपनिंग डोर के साथ एक्सपोज़्ड हिंज, डोर-माउंटेड स्पेयर टायर और बम्पर-माउंटेड टेल-लैंप दिया गया है. 

जिम्नी 5-डोर में 15-इंच के अलॉय व्हील्स हैं. एसयूवी में सर्कुलर हेडलैम्प्स, स्लेटेड ग्रिल, चंकी ऑफ-रोड टायर्स और फ्लेयर्ड व्हील आर्च भी दिया गया है. 

इसके रूफ को कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक शेड में फिनिश किया गया है. जिम्नी 5-डोर का इंटीरियर भी 3-डोर मॉडल जैसा ही है.इसमें 9.0-इंच का टचस्क्रीन सेंटर है. 

इसमें पैसेंजर साइड पर एक डैशबोर्ड-माउंटेड ग्रैब हैंडल और फॉक्स एक्सपोज्ड बोल्ट हैं. सेंटर कंसोल पर कई टॉगल स्विच और 4x4 गियर लीवर दिया गया है.