29 Feb 2024
केंद्र सरकार कम आय वाले लोगों के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना चला रही है.
इसके तहत लाभार्थियों को सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है.
सरकार ने अब सफेद राशन कार्ड धारकों को भी इस योजना में शामिल किया है. इसे मोबाइल से ऑनलाइन बना सकते हैं.
सबसे पहले Ayushman App पर login करें फिर beneficiary को सेलेक्ट कर वेरीफआई करें.
यहां राशन कार्ड के सभी सदस्य दिखाई देगें. जहां Unidentified बटन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद Verify करें और मांगी गई सभी जानकारी सही- सही भरें.
अंत में लाइव फोटो अपलोड कर कुछ डिटेल्स सबमिट करें. अब कुछ दिनों में आपका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा.