By: Sachin Dhar Dubey 08 November  2021

₹1000 में बुक करें बजाज की ये धमाकेदार बाइक्स

Bajaj Auto ने अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल पल्सर के दो वैरिएंट Pulsar N250 और Pulsar F250 लॉन्च किए हैं. 

Pulsar ब्रांड के तहत ये कंपनी की सबसे अधिक इंजन क्षमता वाली बाइक है. अभी तक 125cc से 250cc क्षमता तक की बाइक आती हैं. 

नई बजाज पल्सर 250 की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होना अभी बाकी है. लेकिन कंपनी के डीलरशिप स्टोर्स पर इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. 

इसके लिए ग्राहकों को 1,000 रुपये जितनी छोटी टोकन रकम से लेकर 5,000 रुपये तक की रकम देनी है. 

 Pulsar 250 के दोनों वैरिएंट की जल्द ही डिलीवरी शुरू होने के बाद ग्राहक टेस्ट ड्राइव का भी मजा ले सकेंगे. 

कंपनी ने Pulsar 250 के दोनों वैरिएंट की डिलीवरी 10 नवंबर से शुरू करने की घोषणा की है. 

Bajaj Auto ने अपनी नई Bajaj Pulsar 250 के दोनों मॉडल को पूरी तरह से री-डिजाइन किया है.

स्पोर्ट बाइक सेगमेंट में दमदार मौजूदगी रखने वाली इस बाइक को कंपनी ने नई ट्यूबलर फ्रेम चेसिस पर डेवलप किया है. 

इसमें फ्रंट पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन फोर्क है. वहीं रियर पर कंपनी ने नया मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट दिया है. 

पल्सर 250 में कंपनी ने DTS-i 4 स्ट्रोक ऑयल कूल्ड इंजन दिया है. ये BS-6 मानक के अनुरूप है. 

ये 24.5 PS की मैक्सिमम पावर और 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में 5-स्पीड ट्रांसमिशन मोड है. 


पल्सर 250 में सेमी डिजिटल मीटर दिया है और साथ में टैकोमीटर नीडल को बरकरार रखा है.


कंपनी ने नई Bajaj Pulsar 250 को 1.5 लाख रुपये से कम कीमत के सेगमेंट में रखा है. 


N250 मॉडल की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 1,38,000 रुपये और Pulsar F250 की प्राइस 1,40,000 रुपये होगी.

यूटीलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...