बैंक की शाखाएं शनिवार-रविवार को बंद होने के साथ-साथ त्यौहारों पर भी बंद रहती हैं.
बैंक की शाखाएं शनिवार-रविवार को बंद होने के साथ-साथ त्यौहारों पर भी बंद रहती हैं.
आइए जानते हैं मई के पूरे महीने में कितने दिन और क्यों बैंक बंद रहेंगे.
RBI Calendar के अनुसार,मई में वीकेंड के अलावा चार दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं.
02 मई यानी कि सोमवार को सिर्फ तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में ईद-उल-फितर की छुट्टी रहेगी.
03 मई- मंगलवार को ईद-उल-फितर, भागवान श्री परशुराम जयंती, बासव जयंती, अक्षय की छुट्टी रहेगी.
08 मई को रविवार का अवकाश रहेगा.
09 मई सोमवार को रबींद्रनाथ टैगोर की जयंती के दिन अवकाश रहेगा.
14 मई को महीने के दूसरे शनिवार का अवकाश रहेगा.
19 मई गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा त्यौहार के कारण छुट्टी रहेगी.
22 मई रविवार का अवकाश रहेगा.
28 मई को महीने के चौथे शनिवार की छुट्टी मिलेगी.
29 मई को रविवार को महीने का अखिरी अवकाश होगा.