सिंगल चार्जिंग में 100 KM! 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर

By: Sachin Dhar Dubey 28th October 2021

इंसान ने अब उड़ने वाली कार से आगे बढ़कर Flying Bike तक की तरक्की कर ली है. 

जानिए ऐसे टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में जो सिंगल चार्ज में 100 किमी से दूर जा सकते हैं. 

Ather 450X की कीमत 1.13 लाख रुपये से शुरू होती है और 1.32 लाख रुपये तक है. 

Ather 450X सिंगल चार्ज में 116 किमी तक जाता है. इसकी टॉप स्पीड  80 किमी प्रति घंटा है.

Ola S1 मॉडल की प्राइस 99,999 रुपये और S1 Pro की प्राइस 1,29,999 रुपये है. 

Ola S1 सिंगल चार्ज में 121 किमी और Ola S1 Pro 181 किमी तक जाता है. 

Ola S1 की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा और S1 Pro की 115 किमी प्रति घंटा है. 

Okinawa iPraise+ मॉडल एक बार चार्ज करने पर 139 किमी तक जाता है. 

Okinawa iPraise+ की टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है. शुरुआती प्राइस 99,700 रुपये है.

Hero Electric Photon सिंगल चार्ज में 108 किमी तक जाता है. शुरुआती प्राइस 71,440 रुपये है. 

Simple One का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 236 किमी तक जाता है. 

Simple One की टॉप स्पीड 105 Km/H है. शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 1.09 लाख रुपये है.

यूटीलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...