डाक विभाग के नाम पर फर्जीवाड़ा? हो जाएं अलर्ट
भारतीय डाक की सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
डाक विभाग के मुताबिक, उनके नाम पर लोगों को झांसा देने की कोशिश की जा रही है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारतीय डाक इनाम बांट रही है.
डाक विभाग ने कहा है कि वह ऐसी कोई भी गतिविधि नहीं चला रहा और लोग सतर्क हो जाएं.
लोगों को वॉट्सऐप, टेलिग्राम, इंस्टाग्राम, ईमेल और एसएमएस आदि पर मैसेज मिल रहे हैं.
इन संदेशों में लिंक देकर दावा किया जा रहा कि डाक विभाग सब्सिडी, बोनस आदि दे रहा है.
लोगों से दरख्वास्त की गई है कि वे जन्म तिथि, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर , जन्म स्थान या ओटीपी जैसी जानकारी बिलकुल न शेयर करें.
इस तरह के लिंक्स के जरिए निजी सूचनाएं शेयर करने पर नुकसान भी हो सकता है.
पीआईबी के फैक्ट चेक डिपार्टमेंट ने भी इस तरह के मैसेज को फर्जी बताया है.