बारिश का मौसम आ चुका है. इस दौरान बाइक एक्सीडेंट मामले अचानक से बढ़ जाते हैं.
अगर आप किसी टू-व्हीलर की सवारी करते हैं तो आपको ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.
मॉनसून में दुर्घटनाओं की वजह खराब विजिबिलिटी और फिसलन भरी सड़क होती है.
ऐसे में अगर आप बाइक चलाने में जरा सा भी असावधानी बरतते हैं तो दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं.
यहां हम आपको बताएंगे बरसात के मौसम में बाइक चलाने के कुछ टिप्स जिसे अपनाकर आप बारिश में भी सुरक्षित राइडिंग कर सकते हैं.
अगर आप बारिश में बिना हेलमेट के निकल रहे हैं तो ऐसा करने से बचें.
ध्यान रखें कि आप जब कभी भी बाइक चलाएं तो हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें.
ऐसा करने पर आपकी बाइक गड्ढे में फंस सकती है.
हेलमेट के शीशे पर पानी की बूंदों के चलते विजिबिलिटी कम हो जाती है और देखने में परेशानी होने लगती है.
ऐसे में एक्सीडेंट होने के खतरे बढ़ जाते हैं. इससे बचने के लिए आप फिंगर वाइपर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
बाइक चलाते समय अगर आपको लगे की बाइक के टायर फिसल रहे हैं तो आप स्पीड कम कर दें.
सड़क पर टर्न लेते समय बाइक की रफ्तार धीमी रखें और कोशिश करें की सीधे रास्तों पर भी बाइक की रफ्तार ज्यादा तेज न हो.
बारिश के दौरान अचानक ब्रेक लगाने से बचें.