8 Jan, 2023
By: Aajtak.in
कार रंग बदलेगी, बात भी करेगी! अद्भुत है BMW की यह गाड़ी
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में मचा धमाल
जर्मन कार निर्माता कंपनी BMW ने इस बार कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में एक नायाब इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट को पेश किया है.
कंपनी का दावा है कि ये कार खुद-ब-खुद अपने आसपास के परिवेश के अनुसार किसी गिरगिट की तरह रंग बदलती है.
BMW की नई i Vision Dee की, इस कॉन्सेप्ट को कंपनी ने लॉस वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में प्रदर्शित किया है.
ये एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट सेडान कार है. कंपनी का दावा है कि ये कार न केवल रंग बदलती है बल्कि आपसे बातें भी करती है.
i Vision Dee को लेकर कंपनी का दावा है कि, ये कार एक कमांड देने मात्र से ही 32 कलर में रंग बदल सकती है.
BMW की ये कॉन्सेप्ट कार यूएस-बेस्ड ई इंक (E Ink) कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित की गई तकनीक का उपयोग करती हैं.
बीएमडब्ल्यू का कहना है कि यह ऑटोमोटिव क्षेत्र के लिए अद्वितीय तकनीक है, जिसे इन-हाउस इंजीनियरों द्वारा विकसित और प्रोग्राम किया गया है.
यह वही तकनीक है जो जो ई-रीडर और विभिन्न स्मार्टवॉच में भी देखने को मिलता है. कार कब बाजार में आएगी, जानने के लिए नीचे क्लिक करें.
Click Here