नई इलेक्ट्रिक कार
BMW i4 हुई लॉन्च
सिंगल चार्ज में 590 किमी जाती है BMW i4
100km की रेंज के लिए 18 मिनट में होती है चार्ज
आएंगे दो वैरिएंट eDrive40 और M50 xDrive
इस कार में मिलेगी 14.6 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन
कार में 83.9 kWh का लीथियम आयन बैटरी पैक होगा.
5.7 सेकेंड में पकड़ लेती है 0-100 किमी की रफ्तार
इसकी एक्स-शोरूम कीमत 69.90 लाख रुपये है
पिछले साल इंडिया आर्ट फेयर में दिखी थी पहली झलक