बाइक जैसे फीचर्स, BMW ने लॉन्च किया ये स्कूटर

13th October 2021 By:Sachin Dhar Dubey

BMW Motorrad India ने इंडियन मार्केट में अपना एक शानदार स्कूटर BMW C400 GT लॉन्च किया है.

इस स्कूटर के ना सिर्फ इंजन की आवाज, बल्कि कई सारे फीचर्स भी बाइक जैसे हैं.

BMW C400 GT स्कूटर इंडिया में एक कंप्लीट बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के तौर पर आएगा. 

कंपनी ने इसे दो कलर Alpine White और Style Triple Black कलर में पेश किया है. 

 ये स्कूटर सिटी में सफर करने के साथ-साथ वीकेंड पर एन्जॉय के लिए लंबी दूरी तक जाने में सक्षम है.

BMW C400 GT स्कूटर में 350cc का वाटर कूल्ड सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक इंजन आता है. 

ये 34bhp की मैक्सिमम पावर और 35Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

इस स्कूटर की खासियत है कि ये सिर्फ  9.5 सेकेंड में 100 किमी तक की रफ्तार पकड़ सकता है. 

BMW C400 GT स्कूटर का डिजाइन काफी मजबूत है. इसे ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर बनाया गया है.

BMW C400 GT में बढ़िया स्टोरेज वाली डिक्की, डीआरएल के साथ एलईडी हैडलैंप, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर, दो ग्लव बॉक्स के साथ आती है. 

इसमें 6.5 इंच की फुल टीएफटी स्क्रीन है जो कनेक्टिविटी और मैप नोटिफिकेशन की सुविधा के साथ आती है.

इंडिया में इसकी कीमत 9.95 लाख रुपये से शुरू होती है. इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.

इंडिया में इसकी कीमत 9.95 लाख रुपये से शुरू होती है. इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.

यूटिलिटी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...