16 December 2021

कियारा ने खरीदी धांसू कार, 250 km/h है टॉप स्पीड

Pic credit: audiin instagram

कियारा  आडवाणी ने हाल ही में अपनी गाड़ियों के कलेक्शन में Audi A8 L को जोड़ा है.

Pic credit: audiin instagram

इसकी जानकारी Audi India ने सोशल मीडिया पर कार के साथ कियारा की एक तस्वीर शेयर कर दी.

Pic credit: audiin instagram

यहां हम कियारा द्वारा खरीदी गई Audi A8 L के कुछ खास फीचर्स के बारे में बता रहे हैं.

Pic credit: audiin instagram

लक्जरी सेडान सेगमेंट में आने वाली Audi A8 L में 2995cc का 6 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है. 

Pic credit: audiin instagram

ये कार 335 bhp की मैक्स पॉवर और 500 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. 

Pic credit: audiin instagram

 ये 5-सीटर कार 5.7 सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ सकती है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है.

Pic credit: audiin instagram


फिलहाल, इंडियन मार्केट में ये कार 7 कलर में मौजूद है.

Pic credit: audiin instagram

इस कार में एक में  72 लीटर तक पेट्रोल भरा जा सकता है. 

Pic credit: audiin instagram

इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक गियर बॉक्स की सुविधा भी मौजूद है.

Pic credit: audiin instagram

भारत में Audi A8 L की एक्स-शोरूम प्राइस 1.56 करोड़ रुपये है. 

Pic credit: audiin instagram
यूटीलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More