हुंडई जल्द ही बाजार में अपनी मशहूर सेडान कार Aura के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने जा रही है.
नई सेडान कार में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं, जो कि इसे पिछले मॉडल से और भी बेहतर बनाते हैं.
बुकिंग 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट से कर सकते हैं. डीलरशिप और वेबसाइट के जरिए बुक कर सकते हैं.
बता दें कि साल 2020 में लॉन्च होने के बाद Hyundai Aura को ये पहला माइल्ड अपडेट मिल रहा है,
फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में टू-पार्ट ग्रिल को शामिल करते हुए इसके नोज़ को थोड़ा और अपराइट किया है.
इसके अलावा ब्लैक में हेक्सगोनल पैटर्न फीनिश के साथ कार के फ्रंट को वाइड लुक देने की कोशिश की गई है.
Hyundai Aura फेसलिफ्ट के इंटीरियर में क्या फीचर्स मिलने जा रहे हैं, जानने के लिए नीचे क्लिक करें.