समझ में नहीं आते बजट भाषण में बोले जाने वाले ये शब्द? जान लीजिए मतलब

01 Feb 2024

आज यानी 01 फरवरी को बजट पेश किया जाना है. पूरे देश को इंतजार है कि इस बार बजट में किसे क्या मिलने वाला है. 

बजट पेश होने के दौरान भाषण में कई ऐसे शब्द आते हैं जो आम जनता को समझ नहीं आते हैं. आज हम आपको कुछ शब्दों को समझा रहे हैं, जो बजट भाषण को आपके लिए आसान कर देंगे. 

डायरेक्ट टैक्स सीधे आम लोगों  और कंपनियों से वसूला जाता है. पर्सनल इनकम टैक्स और कॉर्पोरेट टैक्स डायरेक्ट टैक्स के सबसे बड़े सोर्स हैं.

डायरेक्ट- इनडायरेक्ट टैक्स

वहीं, इनडायरेक्ट टैक्स गुड्स और सर्विसेज पर लगाया जाता है. इन्हें कंज्यूमर तब चुकाता है जब वो कोई सामान या सेवा खरीदता है. 

यह एक तरह की लेवी है जिसे देश में आयात या निर्यात होने वाली चीजों पर लगाया जाता है. इसका पेमेंट आयातक और निर्यातक की तरफ से किया जाता है. 

कस्टम ड्यूटी

बजट पेश होने के तुरंत बाद वित्त विधेयक संसद में पेश किया जाता है. इसमें बजट में घोषित टैक्स के नियमों में बदलाव को प्रस्तावित शामिल होते हैं. 

वित्त विधेयक किसे कहते हैं?

 यह सरकार के वित्तीय हिसाब-किताब का व्यापक लेखाजोखा है. इसमें सरकार के रेवेन्यू और एक्सपेंडिचर का पूरा ब्योरा होता है. 

क्या है यूनियन बजट

खत्म हो रहे वित्त वर्ष के वास्तविक आंकड़े और अगले साल के अनुमानित आंकड़े इसमें शामिल होते हैं.