घर पर धोते हैं अपनी गाड़ी? इन बातों का रखें ध्यान
By Aajtak.in
27 March 2023
कई लोग अपनी गाड़ी घर पर ही धोना पसंद करते हैं. अगर आप भी अपनी गाड़ी घर पर साफ करते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें.
कार को पानी से धोने से पहले उसपर अच्छी तरह कपड़ा मार दें. ताकि धूल हट जाए.
कार को धूप में धोने से बचें. धूप में कार गर्म होती है अचानक ठंडा पानी डालने से पेंट और बॉडी पर असर पड़ सकता है.
कार की धुलाई के लिए बाजार में बिक रहे कार वॉशिंग शैंपू का इस्तेमाल करें. सर्फ या साबुन आपकी कार की चमक फीकी कर सकता है.
कार धोने के लिए स्पंज का इस्तेमाल करें. कई लोग स्क्रब से कार साफ करने लगते हैं जिससे उसका पेंट खराब हो सकता है.
कार धोते वक्त लोग बाल्टी में पानी भरकर रखते हैं और उसमें बार-बार गंदा स्पंज डुबो देते हैं फिर इसे से कार की बॉडी साफ करने लगते हैं.
कोशिश करें कि दो बाल्टियों में पानी हो. गंदे पानी को कार पर कभी भी न डालें.
ये भी देखें
अब दिल्ली मेट्रो में मोबाइल ऐप से करें सफर, टिकट के लिए ऐसे इस्तेमाल करें QR कोड
आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करना है आसान, जान लें पूरा प्रोसेस
घर बैठे बनवा सकते हैं E-Shram Card, ये है तरीका
सुबह जल्दी उठने में होती है दिक्कत तो अपनाएं ये टिप्स, सही वक्त पर खुलेगी नींद