अगर आप किसी भी बैंक में कर्ज लेने जाते हैं या क्रेडिट कार्ड लेने जाते हैं तो बैंक सबसे पहले अपनी क्रेडिट हिस्ट्री यानी सिबिल स्कोर को चेक करता है.
बैंक या फाइनेंशियल कंपनी आपको कितनी ब्याज दर पर कितने राशि का लोन देगी यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका सिबिल स्कोर कितना अच्छा है.
आपको बता दें कि सिविल स्कोर 300 से लेकर 900 अंक तक का होता है.
आपको बता दें कि आमतौर पर 750 से ऊपर के सिबिल स्कोर को अच्छा माना जाता है.
सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
सबसे पहले आप cibil.com पर जाएं.
होमपेज पर आप Personal टैब पर जाएं और Help Center पर क्लिक करें.
Pic Credit: urf7i/instagram
अब Free CIBIL Score and Report को सिलेक्ट करें.
Get Your Free CIBIL Score and Report बटन पर क्लिक करें.
Pic Credit: urf7i/instagramअगले पेज पर आपसे आपकी कुछ व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाएगी जैसे ईमेल एड्रेस, क्रिएट पासवर्ड, नाम, फोन नम्बर और एक आईडी नम्बर आदि.
Pic Credit: urf7i/instagramआप जिस भी डिवाइस के द्वारा इस साइट को चला रहे हैं उसको इस वेबसाइट से पेयर करने के लिए पूछा जाता है.
Pic Credit: urf7i/instagramअब एक स्क्रीन आपके सामने खुलकर आती है जिस पर लिखा होता है- “You have successfully enrolled!”
Pic Credit: urf7i/instagramअगली स्क्रीन पर आपसे आपका शहर, आय का प्रकार और मासिक आय पूछी जाती है ताकि आपको कस्टमाइज्ड लोड और क्रेडिट ऑफर किए जा सकें.
Pic Credit: urf7i/instagramयह वैकल्पिक होता है, आप चाहें तो ऊपर दिए क्रॉस के निशान पर क्लिक करके विंडो को स्किप कर सकते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramइसका अगला पेज आपका CIBIL स्कोर दर्शाता है.
Pic Credit: urf7i/instagramइसके अलावा भी CRIF, Experian जैसी कई अधिकारिक संस्था हैं जिनसे आप अपना CIBIL स्कोर निशुल्क जांच कर सकते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram