By Aajtak.in
बालों को अच्छी तरह सेट करने के लिए हम सभी तरह-तरह की कंघी (Hair Comb) का इस्तेमाल करते हैं.
रोजाना यूज़ करने की वजह से कंघी में मैल जमना शुरू हो जाता है जिसे समय पर निकालना जरूरी है नहीं तो यह आपको बालों में जा सकता है.
आइए जानते हैं कंघी से जमी हुई गंदगी और चिकनापन कैसे दूर करें-
एक मग में गर्म पानी डालें फिर इसमें अमोनिया या 4 चम्मच सिरका डालकर मिक्स कर दें.
अब इस मिश्रण में कंघी डालकर छोड़ दें. थोड़ी ही देर में गंदगी कटना शुरू हो जाएगी.
इसके अलावा गर्म पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट डालकर मिक्स करें.
इस मिश्रण में कंघी को 10 मिनट भिगोएं फिर ब्रश की मदद से साफ कर लें.