इस चॉकलेट को खिलाने से गाय-भैंस देने लगेंगी ज्यादा दूध!

By Aajtak.in

25 March,2023

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली ने एक ऐसी चॉकलेट विकसित की थी जिसे गाय-भैंसों को खिलाने से दूध उत्पादन की क्षमता बढ़ जाती है. 

 ज्यादातर दुधारू पशु पोषक तत्वों की कमी की वजह से दूध देना कम कर देते हैं. 

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली द्वारा विकसित पोषक तत्व से भरपूर ये चॉकलेट खिलाने से गाय-भैंसों की दूध देने की क्षमता बढ़ जाती है.

हालांकि, ध्यान रखें इस चॉकलेट को जुगाली करने वाले पशु ही खा सकते हैं. 

पशुओं को दी जाने वाले इस चॉकलेट को यूएमएमबी नाम से जाना जाता है.

इस चॉकलेट के सेवन से पशुओं का पाचन तंत्र ठीक रहता है और फिर वह खोर और दीवार को नहीं चाटते हैं. 

 इससे पशुओं में प्रोटीन की मात्रा प्रभावित नहीं होती है.

इसके चलते दुधारू पशुओं में दूध देने की क्षमता बढ़ जाती है.