क्या आप जानते हैं कि गाय और भैंस भी बन सकती हैं सरोगेट मदर?

By Aajtak.in

28 March,2023

पशुपालन में बढ़ते मुनाफे को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बेहद तेजी से गाय, भैंस और बकरी पालन की तरफ रुख कर रहे हैं.  

अक्सर किसान संशय में रहते कि गाय और भैंस की कौन सी नस्ल के पालन में उन्हें बढ़िया मुनाफा हासिल होगा.

किसानों को इस संशय से भी छुटकारा मिल सकता है. 

अगर आपको बताया जाए कि महिलाओं की ही तरह गाय और भैंसों में भी सरोगेसी संभव है तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे. 

 सरोगेसी के एंब्रियो ट्रांसप्लांट तकनीक की मदद से हम एक ही वक्त में कई सारी गाय और भैंसों को गाभिन कराया जा सकता हैं.  

इसका फायदा होगा कि इससे दुधारू और बढ़िया नस्ल के गाय और भैंस के बच्चे पैदा होंगे. 

बढ़िया नस्ल की गाय और भैंस से दुग्ध उत्पादन बढ़ेगा, जिसका फायदा किसानों को मुनाफे के तौर पर होगा.