OLX पर बेचते हैं सामान, कहीं अकाउंट न हो जाए साफ!


By Amit Kumar Dubey
7 September, 2021

साइबर ठगों ने OLX को ठगी का अपना नया ठिकाना बना लिया है. 

आमतौर पर OLX पर पेमेंट से जुड़े फ्रॉड होते हैं. हाल के दिनों में QR कोड से जुड़े मामले सामने आए हैं.

प्रोडक्ट को करीब से देखे बगैर खरीदने के लिए तैयार हो जाते हैं और एडवांस पेमेंट का झांसा देते हैं.

पेमेंट के नाम पर ठग मोबाइल पर QR कोड या लिंक भेजता है, जिसे स्कैन के लिए कहा जाता है. 

QR कोड को स्कैन करते ही लोग ठगी के शिकार हो जाते हैं. ठगी से बचने के उपाय बेहद आसान हैं. 

QR code स्कैन से कभी अकाउंट में पैसे नहीं आते हैं, हमेशा स्कैन करने वाले के अकाउंट से डेबिट होते हैं.

फर्जी आर्मी और फौजी बनकर ठगी को अंजाम देते हैं, फर्जी ID कार्ड भी भेजते हैं. 

OLX पर सामान बेचते समय ये ध्यान में रखें कि पैसे कैश में ही लें.

अकाउंट में पैसे भेजने को कहा जाए तो आप साफ मना कर दें. क्योंकि हर बार अलग तरह से फ्रॉड किए जाते हैं.

Supporting Text (span) बाकी खबरों के लिए नीचे क्लिक करें...