सिलेंडर पर कुछ समय बाद जंग लगना शुरू हो जाती है.
इसी कारण रसोई के फर्श पर जहां सिलेंडर रखा होता है वहां जंग के दाग लग जाते हैं.
फर्श पर लगे सिलेंडर के दागों को हटाने में काफी मेहनत लगती है फिर भी कई बार यह दाग नहीं जाते.
कुछ क्लीनिंग टिप्स अपनाकर आप फर्श पर लगे जिद्दी दाग आसानी से हटा सकते हैं. आइए जानते हैं क्या-
मिट्टी के तेल में मौजूद तत्व बहुत स्ट्रांग होते हैं. सिलेंडर के जिद्दी दागों से छुटकारा पाने के लिए भी आप इस तेल की मदद ले सकते हैं.
जमे हुए दाग पर मिट्टी का तेल डालिए फिर कपड़े से अच्छी तरह रगड़ दीजिए. सिलेंडर की जंग का दाग हट जाएगा.
बेकिंग सोडा और विनेगर के लिक्विड को दाग पर डालकर स्क्रब से रगड़ने पर सिलेंडर के जिद्दी दाग हटाए जा सकते हैं.
सिलेंडर के दाग पर टूथपेस्ट डालकर रगड़िए फिर थोड़ा सा नमक डालकर छोड़ दीजिए.
थोड़ी देर बाद साफ करने पर दाग गायब हो जाएगा.