दिल्ली में महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये, ये डॉक्यूमेंट्स होने जरूरी

4 Mar 2024

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आज यानी 4 मार्च 2024 को अपना 10वां बजट पेश किया. इस बजट में दिल्ली की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना भी लॉन्च की गई है.

महिला सम्मान योजना के तहत हर महीने 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को 1000 रुपये मिलेंगे.

दिल्ली की महिलाओं के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए 2024-25 के बजट में महिला सम्मान योजना के तहत 2000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिला के पास दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड होना अनिवार्य है.

महिला सम्मान योजना का लाभ सरकारी कर्मचारी नहीं उठा सकते हैं.

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदकों को एक अनिवार्य फॉर्म भरना होगा.

वहीं डॉक्यूमेंट्स की बात की जाए तो महिला के पास आधार कार्ड होना चाहिए. इसके अलावा आवेदक को अपने बैंक अकाउंट की जानकारी भी देनी होगी.