अब दिल्ली मेट्रो में मोबाइल ऐप से करें सफर, जानें कैसे इस्तेमाल करें QR कोड 

13 Sep 2024

अगर आप दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं तो अब टिकट के लिए लंबी लाइन में  लगने की जरूरत नहीं होगी.

इसके लिए आपको अपने फोन में दिल्ली सारथी (Momentum 2.0) ऐप डाउनलोड करना होगा.

 DMRC ने यात्रियों की सुविधा के लिए मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट  (MJQRT) फीचर लॉन्च किया है.

तो चलिए जानते हैं कैसे करें QR कोड का इस्तेमाल?

सबसे पहले अपने फोन में दिल्ली सारथी (Momentum 2.0) ऐप डाउनलोड करें.

अब इस ऐप को Open कर  "मल्टीपल जर्नी QR टिकट" ऑप्शन पर जाएं.

इसके बाद आपको 200, 300, 400 रुपये के रिचार्ज का ऑप्शन दिखेगा.

आप अपनी पसंद के अनुसार अमाउंट सेलेक्ट कर रिचार्ज कर लें. रिचार्ज के लिए आप  UPI, क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं.

मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट के उपयोगकर्ताओं को पीक ऑवर्स (सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे और शाम 5 बजे से रात 9 बजे) के दौरान 10% की छूट और ऑफ-पीक ऑवर्स के दौरान 20% की छूट दी जाएगी.

यात्रा के दौरान अपने फोन पर आए QR कोड को स्कैन कर आसानी से सफर करें.