दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर वॉट्सऐप आधारित टिकटिंग प्रणाली की शुरुआत हो गई है.
इससे मेट्रो में यात्रा करना और ज्यादा आसान हो जाएगा.
हम आपको बता रहे हैं कि वॉट्सऐप के जरिए दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने के लिए कैसे टिकट बुक कर सकते हैं. आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस.
सबसे पहले फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में डीएमआरसी का आधिकारिक वॉट्सऐप नंबर 9650855800 जोड़ें.
चाहें तो मेट्रो स्टेशनों के कस्टमर केयर सेंटर या टिकट काउंटरों पर डिस्प्ले किए गए चैटबॉट क्यूआर कोड को स्कैन करके सीधे वॉट्सऐप चैट शुरू कर सकते है.
अगर नंबर सेव किया है, तो ऐप खोलें और डीएमआरसी के वॉट्सऐप नंबर पर 9650855800 पर Hi लिखकर मेसेज भेजें.
इसके बाद अपनी पसंदीदा भाषा चुनें.
टिकट खरीदें’, ‘पिछली यात्रा के टिकट’ या ‘टिकट पुन: प्राप्त करें’ में से अपनी पसंद का कोई एक ऑप्शन चुनें.
जिस स्टेशन से यात्रा शुरू करनी है और जहां पर खत्म करनी है, उन दो स्टेशनों को चुनें.
जितने टिकट खरीदने हैं, एक या अधिक, उनकी संख्या चुनें.
क्रेडिट/डेबिट कार्ड या यूपीआई का उपयोग करके इंटीग्रेटिड पेमेंट गेटवे के माध्यम से सुरक्षित रूप से पेमेंट करें और उसकी पुष्टि करें.
वॉट्सऐप चैट में सीधे क्यूआर कोड आधारित टिकट प्राप्त करें.
स्टेशन में एंट्री और एग्जिट करते वक्त एएफसी गेटों पर लगे स्कैनर पर मोबाइल में आए क्यूआर कोड वाले टिकट को टैप करें.