वॉशरूम, बाथरूम, रेस्ट रूम, लैवेटरी और टॉयलेट, जानें सभी में अंतर
By Aajtak.in
March 18, 2023
आपके घर में वॉशरूम है या बाथरूम या लैवेटरी और टॉयलेट? आपसे ये सवाल किया जाए तो आप यकीनन कन्फ्यूज़ हो जाएंगे.
यह सभी शब्द अलग-अलग चीजों के लिए ही इस्तेमाल किए जाते हैं. आइए जानते हैं क्या है सभी में अंतर.
ऐसा कमरा जहां नहाने की सुविधा हो उसे बाथरूम कहेंगे. इसमें शावर, बाल्टी, नल, बाथटब कुछ भी हो सकता है.
वॉशरूम जहां सिंक और टॉयलेट सीट मौजूद हों. यहां आइना हो भी सकता है और नहीं भी. यहां न तो नहाने की जगह होगी और न ही कपड़े बदलने की. जैसे किसी मॉल के वॉशरूम.
रेस्ट रूम शब्द से काफी कन्फ्यूज़न होता है. सुनकर लगता है जैसे रेस्ट यानी आराम करने का कमरा. असल में ये अमेरिकन इंग्लिश का शब्द है और इसका मतलब भी वॉशरूम ही होता है.
लैवेटरी शब्द असल में लैटिन भाषा से लिया गया था. लैटिन के लेवेटोरियम का मतलब वॉश बेसिन या वॉशरूम है.
टॉयलेट शब्द उस जगह के लिए यूज होता है जहां सिर्फ टॉयलेट सीट लगी हो.